पलामू में दिशा की बैठक आयोजित : मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा-योग्य किसानों को केसीसी का लाभ हर हाल में देना सुनिश्चित करें

Edited By:  |
palamu mai disha ki baithak aayojit palamu mai disha ki baithak aayojit

पलामू: झारखंड के वित्त,वाणिज्यकर,योजना एवं विकास व संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अध्यक्षता व पलामू सांसद विष्णु दयाल राम एवं उपायुक्त शशि रंजन की मौजदूगी में सोमवार को सितंबर तिमाही 2024 की जिला स्तरीय समीक्षा समिति सह परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मंत्री द्वारा सितंबर तक की वार्षिक साख योजना की उपलब्धि,साख जमा अनुपात की उपलब्धि,किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना,प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना झारखंड राज्य कृषि ऋण माफी योजना सहित अन्य योजनाओं पर बिंदुवार समीक्षा की गयी. माननीय मंत्री द्वारा सभी सेक्टरों को प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि पर जानकारी ली गयी.

केसीसी,सीडी रेशीयो की हुई विशेष समीक्षा,मुद्रा लोन से संबंधित आमजनों को जागरूक करने के निर्देश

बैठक में मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य 98359 के विरुद्ध सितंबर तिमाही तक 16928 किसानों को लाभ दिया गया है. यह आंकड़े में तेज़ी लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि योग्य किसानों को केसीसी का लाभ हर हाल में देना सुनिश्चित करें. सांसद बीडी राम ने भी दिशा की बैठकों में केसीसी से जुड़े शिकायतें प्राप्त होने को रेखांकित किया एवं संबंधितों को इस पर गंभीरता बरतते हुए किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदनों का निष्पादन करने की बात कही. इसी तरह सीडी रेशियो की समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने कुछ बैंकों द्वारा डिपॉज़िट से अधिक एडवांस देने के विषय को रेखांकित करते हुए संबंधितों से रिपोर्ट देने की बात कही. उन्होंने कहा कि कुछ लोन रिकवरी एजेंट्स द्वारा गलत तरीके से लोन की रिकवरी की जाती है,लोन रिकवरी आरबीआई के गाइड लाइन्स के अनुरूप हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. वहीं मुद्रा लोन के संबंध में माननीय मंत्री ने लीड बैंक मैनेजर को प्रखंड स्तर पर इस विषय से संबंधित आम जनों को जागरूक करने की बात कही. इसी तरह उन्होंने अन्य विषयों पर गहन समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये.

आर्थिकी में महिलाओं की हो सहभागिता:माननीय मंत्री

सभी सेक्टरों की समीक्षा के पश्चात माननीय मंत्री ने लाभार्थियों की सूची में महिलाओं के प्रतिशत कितनी है,इसकी जानकारी ली. सभी कॉन्सर्ड लोगों को अगली बैठक में उनके विभाग से लाभान्वित हो रही महिलाओं की जानकारी का प्रतिवेदन के साथ शामिल होने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमारे देश में नारी सशक्तिकरण की बात होती है. ऐसे में महिलाओं को भी ऋण देकर उनके हाथों को मजबूत बनाने में सहयोग करें. आर्थिकी में महिलाओं की सहभागिता आवश्यक है. इसमें आप सभी बैंक के प्रतिनिधि विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि इस बैठक का एकमात्र उद्देश्य पलामू का समग्र विकास करना है और यह तभी संभव है जब हम सभी टीमवर्क की भावना के साथ लोगों के कल्याण के लिए कार्य करें. बैठक में पलामू सांसद द्वारा रामगढ़ के एसबीआई ब्रांच में कैश ट्रांसफर से जुड़े मामले को भी रेखांकित किया गया.

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे सदर एसडीएम सुलोचना मीणा,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,आरबीआई के प्रतिनिधि,चतरा सांसद प्रतिनिधि,विभिन्न विधायक प्रतिनिधि,अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी सेमत कई बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

पलामू से खुशी ठाकुर की रिपोर्ट--