पलामू में सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं को दी सौगात : खाते में ट्रांसफर किये 1000 रुपये,कहा-हमारी सरकार रांची से नहीं, गांव से चलने वाली सरकार
पलामू : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू में गुरुवार को मंईयां सम्मान योजना के तहत पलामू,गढ़वा और लातेहार की महिलाओं को 1 हजार रुपये देने की शुरुआत की है. सीएम ने पलामू में रिमोट का बटन दबाकर योजना के लिए निबंधित पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों की महिलाओं के बैंक अकाउंट में एक हजार-एक हजार रुपये ट्रांसफर किये.
मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व संताल परगना के पाकुड़ से मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया था. पाकुड़ के बाद सीएम पलामू पहुंचे. चियांकी में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार रांची हेडक्वार्टर से चलने वाली सरकार नहीं है. यह सरकार गांव-देहात से चलने वाली सरकार है .
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड गठन के 20 साल बाद भी बहुत से ऐसे इलाके हैं,जहां आज तक कोई अधिकारी नहीं गया. लेकिन हमारी सरकार ने फैसला किया कि हमारी सरकार गांव से चलेगी. इसलिए हमने गांव -गांव में शिविर लगाकर आपकी समस्याओं का समाधान किया. उन्होंने कहा कि ये लोग हमको जमीन माफिया , जमीन चोर बोलते थे . इसी आरोप में मुझे जेल भेज दिया. इन लोगों के पास झारखंड में कोई नेता नहीं है. ये लोग असम और मध्यप्रदेश से नेता लाते हैं. पार्टियों को तोड़ने का काम करते हैं. गलतबयानी करते हैं. हमारी सरकार को रोकने के लिए दिन-रात षड्यंत्र करते रहते हैं.
पलामू से नीतेश कुमार की रिपोर्ट--