चोरी का टैब बेचते अपराधी रंगेहाथ गिरफ्तार : अपराधी की निशानदेही पर पाकुड़ पुलिस ने 83 टैब किया बरामद


PAKUR:-झारखंड की पाकुड़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।उसने चोरी के टैब बेचते अपराधी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी के 83 टैब बरामद भी किया गया है।
मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक दुकान पर दो आपराधी चोरी के टैब बेचने गए थे,इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में खदेड़कर अपराधी को पकड़ लिया।इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल रहा।पकड़े गए चोर से पूछताछ क्रम में पता चला कि, jslps जिला कार्यालय का वेंंडिलेटर तोड़कर स्टोर से टैब की चोरी की थी,,,,,हिरासत में लिए गए आरोपी हबीब शेख की निशानदेही में अब तक कुल 83 टैब पुलिस ने बरामद की है।
मुफ्फसिल पुलिस ने बताया कि बरामद 83 टैब की कीमत करीब 10 लाख आंका गया है,फ़िलहाल हिरासत में लिए गए चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है,आगे की अनुसंधान जारी है....
हैरत की बात यह है कि कार्यालय के कर्मियों को चोरी की घटना की जानकारी नही थी,जब पुलिस मामले की खुलासा किया, तब jslps के कर्मी होश में आए,,,,,,,, वही jslsp के अधिकारियों ने बताया कि स्टोर रूम में 6 कार्टन टैब था, जिसमे 4 कार्टून ही दिख रहा है,प्राप्त जानकारी अनुसार दीवाली के समय से यह चोरी हो रही थी, लेकिन jslps के कर्मचारियों को भनक तक नही लगी,घोर लापरवाही की वजह से इतनी बड़ी घटना घटी।