पाकुड़ में मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर बैठक : DC ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने का दिया निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
pakur mai matric w inter priksha ko lekar baithak pakur mai matric w inter priksha ko lekar baithak

पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार ने समाहरणालय सभागार में शनिवार को जिले में आगामी11फरवरी से शुरु होने वाली मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा पदाधिकारी,सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट आदि के साथ बैठक की.

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती ने बताया कि जिले में मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या7807है. जबकि,इंटर परीक्षा के परीक्षार्थियों की संख्या5292है. जिले में मैट्रिक परीक्षा को लेकर कुल21केंद्र एवं इंटर परीक्षा के लिए10केंद्र बनाया गया है. प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं को रखने के लिए संबंधित प्रखंड के राष्ट्रकृत बैंक एवं कोषागार को चिह्नित किया गया है.

उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि जहां प्रश्न पत्र रहेगा,वहां किसी तरह की कोई कोताही नहीं हो. सभी जगह सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका रहेंगे,इसे सुनिश्चत करें. परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली/पर्याप्त रोशनी/शौचालय/पेयजल आदि की व्यवस्था हो,ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. परीक्षा केंद्रों में परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगा. वहीं,प्रश्न पत्र ले जाने वाले दंडाधिकारी/पुलिस बल ससमय अपने प्रखंड के स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र/उत्तर पुस्तिका लेंगे और परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही,परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तरपुस्तिका को संबंधित कोषागार में जमा कराएंगे. उपायुक्त ने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) से प्राप्त मार्गदर्शिका को सभी केंद्राधीक्षक पढ़ लें. मार्गदर्शिका के अनुरूप ही परीक्षा का संचालन करना है. किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो. छोटी- मोटी सभी कार्य को वर्कआउट कर लें. उन्होंने केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी,जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर,जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,महेशपुर विजय कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती,जिला स्तरीय पदाधिकारी सह पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट समेत अन्य उपस्थित थे.