पाकुड़ में मैराथन दौड़ का आयोजन : राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं सड़क सुरक्षा माह पर आयोजित दौड़ में संतोष मुर्मू ने मारी बाजी

Edited By:  |
Reported By:
pakur mai mairathan dor ka aayojan pakur mai mairathan dor ka aayojan

पाकुड़ : राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं सड़क सुरक्षा माह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ की शुरूआत शुक्रवार को सिद्धो कान्हू मुर्मू पार्क स्थित वीआईपी रोड से हुई. मैराथन दौड़ में संतोष मुर्मु ने प्रथम, अजय मरांडी दूसरे एवं श्यामल हांसदा तीसरे स्थान पर रहे. वहीं लड़कियों में बाहा मुनि हेम्ब्रम प्रथम स्थान,सुहागनी हांसदा,दूसरी स्थान एवं आशा हांसदा,तीसरी स्थान पर रही.

उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार,उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया,अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में लड़के एवं लड़कियों ने हिस्सा लिया. मैराथन दौड़ वीआईपी रोड से शुरू होकर सोनाजोड़ी और वहां से वीआईपी रोड आकर समाप्त हुई.

प्रतिभागियों के साथ उपायुक्त मनीष कुमार,पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार,विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया,अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह,विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद समेत अन्य पदाधिकारी एवंजिले के गणमान्य लोग भी इस मैराथन दौड़ में शामिल हुए.

इस मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि इस मैराथन दौड़ के आयोजन का मकसद देश के लिए युवाओं को उनके दायित्व के लिए जागृत करना है. समाज में एकता व सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इसके लिए हम सबों को मिलकर प्रयास करना होगा.

मैराथन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं के चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी. वह इस आयोजन को लेकर काफी खुश थे. कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न खेल संघों एवं सिविल सोसाइटी के सहयोग से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाता है. इस बार भी इसका आयोजन किया गया. प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.

इसके अलावा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शपथ दिलाई.