पाकुड़ में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन : उपायुक्त ने सभी अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन कर बेहतर भविष्य की दी शुभकामनायें
पाकुड़ : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर पाकुड़ द्वारा बाजार समिति में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इसमें आठवीं से ग्रेजुएट पास युवक-युवतियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार व जिला नियोजनालय पदाधिकारी राहुल कुमार, पणन सचिव संजय कच्छप, आरजेडी, जिला सचिव रंजीत कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.
उपायुक्त मनीष कुमार ने रोजगार मेले में आये बेरोजगार युवक/युवतियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों में कई ऐसे पोस्ट होते हैं जिसके लिए युवाओं को प्रशिक्षित होना जरुरी है. रोजगार मेला में अलग अलग राज्यों से कई कंपनियां पहुंची है. कंपनियों के खाली पड़े पदों पर अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता व कौशल के अनुरूप बहाल किया जाएगा. कोई भी जॉब छोटा या बड़ा की श्रेणी में हमें नहीं आंकना चाहिए. उपायुक्त ने कम्पनियों से अपील किया कि पाकुड़ के युवा को मौका जरूर दें.
जिला नियोजनालय पदाधिकारी ने कहा कि आज नियोजनालय,पाकुड़ के सौजन्य से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है,जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके अभिरुचि एवं शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान करना है. आप सभी अपनी अभिरुचि एवं योग्यता के अनुसार स्टॉल में जाएं और नौकरी हेतु आवेदन करें.