पाकुड़ में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान : जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन से अतिक्रमण किए गये दुकानों को हटाया
Edited By:
|
Updated :28 Dec, 2024, 05:45 PM(IST)
Reported By:
पाकुड़ : शहर में सड़क चौड़ीकरण और गोलंबर निर्माण के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिला प्रशासन ने मदर टेरेसा चौक पर स्थित सभी दुकानों को हटा दिया है. इससे सड़क चौड़ा किया जा सकेगा.
अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नगर परिषद के प्रशासक अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि यह कदम सड़क पर होने वाली रोजमर्रा की जाम की समस्या को दूर करने के लिए उठाया गया है. दुकानदारों को पहले ही जगह खाली करने की सूचना दे दी गई थी और प्रशासनिक पदाधिकारी की उपस्थिति में दुकानदारों ने खुद ही अपनी दुकानें हटा दी.
यह कदम शहर के यातायात को सुगम बनाने में मदद करेगा और लोगों को सुविधा प्रदान करेगा. राजस्थान में भी ऐसी ही एक घटना में सड़क चौड़ीकरण के लिए बुलडोजर का उपयोग किया गया था. इस मौके पर मुख्य रूप से सीओ भागीरथ महतो,कनीय अभियंता विद्युत विभाग आशीष पटेल व अन्य उपस्थित थे.