पाकुड़ में वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई : एक घर में छापेमारी कर लाखों की अवैध लकड़ी किया बरामद

Edited By:  |
Reported By:
pakud mai wan vibhag ki team ne ki karrawai pakud mai wan vibhag ki team ne ki karrawai

पाकुड़: बड़ी खबर पाकुड़ से है जहां हिरणपुर थाना क्षेत्र के हाथकाठी योग मंच के पास वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक घर से लाखों रुपये की अवैध लकड़ी जब्त की है. हिरणपुर क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी की गई है.

गुप्त सूचना पर डीएफओ रजनीश कुमार के निर्देश पर फॉरेस्टर बबलू देहरी के नेतृत्व में हिरणपुर थाना क्षेत्र के हाथकाठी योग मंच के समीप एक घर पर सघन छापेमारी की गई है. इस दौरान भारी मात्रा अवैध लकड़ी बरामद किया गया है.5बोलेरो में पाकुड़ वन विभाग के पदाधिकारी की टीम सहित जवान उपस्थित थे जो हिरणपुर पुलिस के सहयोग से दिलीप साहा के घर पर छापेमारी कर वृहद पैमाने में अवैध लड़की जब्त किया है.

मामले में फॉरेस्टर बबलू देहरी ने बताया कि डीएफओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. लाखों की अवैध लकड़ी जब्त की गई है. फिलहाल जब्त अवैध लकड़ी को हिरणपुर वन कार्यालय परिसर में2ट्रैकर और1पिकअप बोलेरों के मध्यम से ले जाया जा रहा है. आगे संबंधित मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है.


Copy