पाकुड़ में गवर्नर ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद : ग्रामीणों के बीच किया परिसंपत्ति का वितरण
पाकुड़ : झारखण्ड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार को पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सोनाधनी गांव पहुंचे. पाकुड़ में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद आदिवसी रितिरिवाज के साथ उन्हें जोरदार स्वागत किया गया. राज्यपाल सोनाधनी मैदान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
इस मौके पर राज्यपाल ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर सभी का हाल जाना. वहीं ग्रामीणों ने स्कूल में पानी, बिजली जैसी समस्या से राज्यपाल को अवगत कराया. इस दौरान राज्यपाल ने ग्रामीणों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना ग्रामीण तक सही तरीके से पहुंच रही है या नहीं इसको लेकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया गया है. राज्यपाल ने कहा कि यूपी की तर्ज पर झारखण्ड में अभी बहुत काम होना बाकी है.