JHARKHAND NEWS : पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा में डायरिया का प्रकोप
Edited By:
|
Updated :10 Jun, 2024, 12:06 PM(IST)


पाकुड़: लिट्टीपाड़ा प्रखंड के छोटा चटकम पहड़िया टोला में डायरिया का प्रकोप है। यहां दो बच्ची समेत 6 लोग डायरिया से पीड़ित है। सभी डायरिया पीड़ितों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा में चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा ने बताया कि गांव के जवाहर लाल पहड़िया(30वर्ष), उनकी पुत्री प्रमिला पहाड़िन (8वर्ष), अर्जुन पहड़िया का 7 वर्षीय पुत्री सिद्धि पहाड़ीन, सुरजा पहड़िया(56), पत्नी बामडी पहाड़िन(53वर्ष) तथा सुरजा पहड़िया(32वर्ष) डायरिया से पीड़ित है। सभी को पेट दर्द के साथ दस्त और उल्टियां हो रही थीं । सभी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हालांकि डायरिया पीड़ित दो साल की बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए पाकुड़ सदरअस्पताल रेफर कर दिया गया है।