दुखद : परीक्षा देने जा रही महिला की दर्दनाक मौत,पति की हालत भी गंभीर,जानें वजह..
Edited By:
|
Updated :27 Feb, 2024, 03:10 PM(IST)
Reported By:
SHERGHATI(GAYA)-खबर गया के शेरघाटी इलाके से है जहां परीक्षा देने जा रही गर्भवती महिला की दर्नाक मौत हो गयी जबकि उसका पति जीवन और मौत से जुझ रहा है.

दरअसल अपने बीए पार्ट 2 की परीक्षार्थी नेहा कुमारी अपने पति के साथ बाइक से परीक्षा देने जा रही थी,तभी अनियंत्रित सब्ब्जी लोडेड ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंदते हुए भाग निकला, मौके पर ही नेहा कुमारी की मौत हो गई,जबकि पति नवनीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने NH 2 को जाम कर दिया.सूचना के बाद शेरघाटी पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगो को शांत करवाया और जाम को हटवाया।हादसे के शिकार पति-पत्नी शेरघाटी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के रहने वाले हैं।






