न्याय के लिए भटक रही किशोरी : शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने वाला युवक अब दे रहा है जान से मारने की धमकी
रोसड़ा-समस्तीपुर में किशोरी के साथ पहले प्रेम उसके बाद शादी का झांसा देकर यौन शोषण और फिर उसकी अश्लील तस्वीर को वायरल करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।इस मामले में किशोरी गर्भवती हो गई है और अपने होने वाले बच्चे को नाम दिलाने एवं उस युवक से शादी के लिए दर दर भटक रही है पर शादी का झांसा देकर यौन शोष करने वाला युवक उसकी अश्लील तस्वीर वायरल कर रहा है और थाना में दर्ज शिकायत को वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
मिली जानकारी के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के दो पड़ोसी के गाांव के युवक-युवति के बीच प्रेम संबंध चल रहा था।इस बीच युवति की मां उसके पिता के इलाज के सिलसिले में कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गई थी.इस बीच युवक का युवति के घर आना -जाना लगा रहा।युवक ने शादी करने आश्वासन देते हुए युवति के साथ काफी समय बिताया और जब युवति गर्भवती हो गयी तो वह युवक शादी के वादे से मुकर गया.
बाहर से माता-पिता के वापस घर आने के बाद युवति ने सारी बात अपने रिश्तेदार से बताई जिसके बाद परिजन युवति के साथ थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक का चक्कर लगा रही है पर कही से उसे हेल्प नहीं मिल रहा है।महिला थाना में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी युवक युवति की अश्लील फोटो वायरल कर रहा है और केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पीड़िता के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि वाह पटना में रहकर पढ़ाई किया करता है घटना के बाद से अपनी बहन को गर्भवती हालत में लेकर स्थानीय शिवाजीनगर थाना, हथौरी थाना, रोसरा डीएसपी कार्यलय समस्तीपुर एसपी एवं महिला थाना के साथ-साथ महिला आयोग मानवाधिकार सभी लोगों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं लेकिन उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है और आरोपी युवक के परिवार के लोग उक्त घटना को लेकर केस उठाने को लेकर धमकी दे रहे हैं, जिसके कारण परिवार के लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं
इधर पीड़िता की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही पड़ोस के एक आरोपी के पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर चोरी-छिपे से 6- 7 माह तक यौन शोषण करता रहा, इस बीच अपने पति के इलाज के लिए वह बाहर में थी, जब गांव लौटे तो बेटी के शरूर में हो रहे बदलाव को देखकर उससे पूछताछ किया तो पुत्री ने सभी बातों की जानकारी दी, जिसके बाद वह सरकारी अस्पताल ले जाकर चेकअप कराया तो डॉक्टर के द्वारा गर्भवती बताया गया है पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी पुत्री कान से भी कम सुनती है और बोलने में भी स्पष्ट नहीं बोल पाती है जिसका फायदा उठाकर आरोपी युवक ने बहला-फुसलाकर यौन शोषण करता रहा,
घटना के बाद जानकारी मिलने पर आरोपी युवक के परिवार वालों से भी जाकर मुलाकात किया तो युवक एवं युवक के परिवार वाले ने शादी की बात को नकारते हुए जान मारने की भी धमकी दिया, पीड़िता की मां ने बताया कि उसके पुत्री का अश्लील फोटो व तस्वीर वायरल किया गया, तब से लेकर आज तक जनप्रतिनिधि से लेकर अन्य सभी पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें कोई न्याय नहीं मिल रहा है कुछ लोगों ने सलाह दिया कि महिला थाना में जाकर मामला दर्ज कराया जिसके बाद वह बीते 1 दिसंबर को समस्तीपुर महिला थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करा चुकी है लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी महिला थाना से भी अब तक उन्हें कोई सहायता नहीं मिल पाया है, इधर पीड़िता की मां और भाई दहशत के बीच अपने गर्भवती पुत्री को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं।