पद से हटाये जाने पर नाराजगी : जरमुंडी प्रखंड में पोषण सखियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

Edited By:  |
Reported By:
pad se hataye jane per narajgi pad se hataye jane per narajgi

दुमका: खबर है दुमका जिले की जहांझारखंड सरकार द्वारा पोषण सखियों को पद से मुक्त किए जाने के बाद नाराज पोषण सखी आंदोलन कर रहीं हैं. पोषण सखियों ने जरमुंडी प्रखंड में रैली निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए एनएच 114 को कुछ घंटों के लिए जाम किया.

इस संबंध में संवाददाता से बात करते हुए पोषण सखी रानी जसवाल ने बताया कि जिस प्रकार हमलोगों का आंदोलन समाप्त कर सरकार दूसरे दिन नोटिस निकाली कि बकाया मानदेय भुगतान के बाद सेवा समाप्त कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह की कार्रवाई से हमलोगों में काफी आक्रोश है.

स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलोगों के लिए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सदन में एक बार भी सवाल नहीं उठाये.

वहीं भाजपा महिला मोर्चा के जिला महामंत्री मनोरमा देवी ने महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल है ही पोषण सखियों को भी कार्य से मुक्त कर यह साबित कर दिया कि स्थानीय सरकार महिलाओं को लेकर गंभीर नहीं है.


Copy