आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा : झरिया में प्रदूषण के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

Edited By:  |
outsourcing compani ke khilaf logon ka foota gussa outsourcing compani ke khilaf logon ka foota gussa

धनबाद:झरिया में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ लोगों का गुस्सा खुलकर सामने आने लगा है. झरिया वासियों ने इसको लेकर आज से सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत कर दी है.

बीसीसीएल आउटसोर्सिंग के खिलाफ बड़ी संख्या में लोगों ने शनिवार को सत्यग्रह की शुरुआत की . लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झरिया देशबंधु सिनेमा हॉल के सामने 24 घंटे का सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत कर दी है. सत्याग्रह आंदोलन में लोग हाथ में तख्तियां लेकर बीसीसीएल प्रबंधक और जिला प्रशासन पर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. झरिया की ओर बढ़ते प्रदूषण से लोगों को जीना दुश्वार होता जा रहा है. बीसीसीएल आउटसोर्सिंग के जरिए कोयला खनन कार्य कर रही है. इसकी वजह से लोगों को प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है. बीसीसीएल नियम के ताख पर रखकर खनन कार्य कर रही है.स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिना क्षेत्र में जल छिड़का के ही भारी वाहन परिचालन किया जा रहा है. इसकी वजह सेआम लोग गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं.वहीं इस सत्याग्रह के माध्यम से आंदोलकारियों ने बीसीसीएल पर अविलंब इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.

धनबादसेकुंदन कुमारकी रिपोर्ट-


Copy