औरंगाबाद में बिजली किल्लत पर आक्रोश : ग्रामीण ने निकाली आक्रोश रैली, विद्युत कार्यालय का किया घेराव

Edited By:  |
Outrage over power shortage in Aurangabad Outrage over power shortage in Aurangabad

औरंगाबाद : विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ औरंगाबाद में आक्रोशपूर्ण रैली निकाली गई. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह की अगुआई में ये रैली निकाली गई. गांधी मैदान से निकली यह रैली मुख्य बाजार होते हुए कर्मा रोड स्थित विद्युत कार्यालय पहुंची, जहां विभागीय मनमानी से गुस्साए ग्रामीणों ने कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीण इलाकों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की.

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि विद्युतीकरण को लेकर सरकार की तरफ से फंड की कोई कमी नहीं है. विभागीय अधिकारियों की भ्रष्ट कार्यशैली की वजह से घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल किए जाने के कारण विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है. उन्होंने राज्यपाल से विद्युत विभाग के तमाम वरीय अधिकारियों की संपत्ति जांच कराए जाने की मांग भी की.