BIG NEWS : आदिवासी महिलाओं का हल्लाबोल, कलेक्ट्रेट के सामने सामूहिक आत्मदाह का किया प्रयास, मचा हड़कंप
KATIHAR :कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी की रहने वाली आदिवासी महिलाओं ने समाहरणालय के गेट पर सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया। आत्मदाह का प्रयास कर रही महिलाओं ने बताया कि दबंगों द्वारा उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उनसे मारपीट की और उनका घर तोड़ कर बेघर कर दिया है और कब्जा जमा लिया है।
कलेक्ट्रेट के सामने सामूहिक आत्मदाह का किया प्रयास
पीड़ित महिलाओं की माने तो इसकी शिकायत सहायक थाना में की गई थी लेकिन बेपरवाह पुलिसकर्मियों ने उनकी बातों को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद महिलाओं को ये कदम उठाना पड़ा। सभी महिलाएं समाहरणालय के मुख्य गेट पर बैठकर और डीजल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की।
प्रशासन में मचा हड़कंप
घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचें और महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। हालांकि, पुलिस की कार्यशैली पर ये बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या जमीन माफियाओं से प्रशासन की मिलीभगत तो नहीं है?
फिलहाल कई सवाल ऐसे हैं, जो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा सभी महिलाओं को समझा-बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।