नवादा में अपराधी बेलगाम : दालान में सोए बुजुर्ग पर गोलीबारी, पावापुरी रेफर, इश्तेहार चिपका मांगी गयी थी रंगदारी

Edited By:  |
Reported By:
 Orgy of fearless criminals in Nawada  Orgy of fearless criminals in Nawada

NAWADA : नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लखमोहना गांव में घर में सोए वृद्ध को बदमाशों ने गोली मार दी है। गोली बांह में लगी है, जिससे 80 वर्षीय वृद्ध सिद्धेश्वर सिंह जख्मी हो गये हैं। उन्हें इलाज के लिए पीएचसी अकबरपुर में दाखिल कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया है।

घटना के पीछे के कारणों का खुलासा हो गया है। जख्मी सिद्धेश्वर सिंह के पौत्र कुमार गौरव से डेढ़ लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। उनके घर पर पर्चा चस्पा करके रंगदारी में रुपये की मांग की गई थी। रुपये नहीं देने पर पुलिस को सूचना देने पर रंगदारी की रकम बढ़कर 20 लाख रुपये करने की चेतावनी दी गई थी, जिसकी सूचना उन्होंने नेमदारगंज थाना पुलिस को पूर्व में 28. जून 2024 को दी थी। दूसरी बार भी घर के आगे दीवार पर 20 लाख रुपये की मांग का पर्चा चस्पा किया गया था, जिसकी सूचना 21 जुलाई 2024 को नेमदारगंज थाना को दी गई थी। तब पुलिस ने घर में सीसीटीवी लगाने को कहा था। आगे की कार्रवाई नहीं की गई थी।

फिलहाल आशंका जतायी जा रही है कि रंगदारी की डिमांड नहीं पूरी करने पर सिद्धेश्वर सिंह पर फायरिंग की गई है। परिजन बताते हैं कि वृद्ध सिद्धेश्वर सिंह घर के आगे अपने दालान के अंदर सोए हुए थे, तभी हत्या की नीयत से उन पर गोली चलाई गई गोली। उनके बांह में लगी, जिससे वे जख्मी हो गए।

सूचना के बाद नेमदारगंज थाना की पुलिस के साथ ही एसीडीपीओ रजौली गुलशन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की छानबीन की जा रही है। बता दें कि जिले में अपराध की घटना पिछले कुछ दिनों में काफी बढ़ गई है। वहीं कल देर शाम को ही नवादा के कुंती नगर में एक फाइनेंस कर्मी को भी गोली मारी गई थी। गोलीबारी में युवक के पेट में गोली लगी है ।