Bihar : अवैध हथियार के साथ एक शख्स गिरफ्तार, बनमनखी एसडीपीओ के नेतृत्व में हुई सख्त कार्रवाई


PURNIA : पूर्णिया जिले के बनमनखी में अवैध हथियार के साथ फायरिंग कर वीडियो बनाकर समाज में भय दिखाने के आरोप में एक देशी पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस, एक देशी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार ने मीडिया को बताया कि अपराधिक विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश हैं। इसी आलोक में कार्रवाई करते हुए दिनांक 5/12/24 को विपुल कुमार मोहनिया दुर्गी टोल निवासी द्वारा समाज में भय फैलाने के आरोप में अवैध हथियार से फायरिंग करते हुए एक वीडियो बनाया गया है।
बनमनखी एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया है। सदल- बल के साथ छापेमारी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद हुए एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, अतिरिक्त मैग्जीन, जिंदा कारतूस, एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।