रिश्ता हुआ कलंकित : भागलपुर में एक भाई ने दूसरे भाई को मौत के घाट उतार दिया
Edited By:
|
Updated :25 Oct, 2022, 01:56 PM(IST)


भागलपुर--बड़ी खबर भागलपुर से है..यहां सगे भाई का रिश्ता शर्मसार हुआ है.जमीनी विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है.हत्या की यह वारदात जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरचक्का गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार दो भाई गनौरी सिंह और फूलों सिंह के जमीन विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों के बीच गाली गलौच शुरू हुआ और फिर गनौरी सिंह ने धारदार कुल्हाड़ी से फूलों सिंह की हत्या कर दी.हत्या की इस सूचना के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई.स्थानीय लोगों को भीड़ लग गई वहीं सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर छानबीन मे जुटी है.
इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि महज चार अगुली जमीन के लिए यह हत्या हुई है.आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.