SAWAN SPECIAL : सावन के दूसरे सोमवारी को महादेवशाल धाम जलाभिषेक करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Edited By:  |
On the second Monday of Sawan, a huge crowd of devotees gathered to perform Jalabhishek at Mahadevshal Dham On the second Monday of Sawan, a huge crowd of devotees gathered to perform Jalabhishek at Mahadevshal Dham

चाईबासा-कोल्हान के बाबा धाम के रूप में चर्चित महादेवशाल धाम और नोवामुंडी के मुर्गा महादेव सहित सभी शिव मंदिर शिवालयों में कड़ी सुरक्षा के बीच सावन के दूसरे सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।

इस दौरान पूरा धाम बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। सोमवार को मंदिर के द्वार खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कई बार तो भीड़ अनियंत्रित हो गई। जिसे मंदिर समिति और प्रशासन की मदद से शांत करा कर जलाभिषेक कार्यक्रम को जारी रखा गया। सबसे अधिक भीड़ महिला भक्तों की थी।सभी ने कतार बनाकर जल चढ़ाया।


कांवरियों की भीड़ के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की भीड़ भी बहुत रही। गोइलकेरा महादेवशाल धाम की मुख्य सड़क दिन भर व्यस्त रही। मंदिर के बाहर सड़क पर कई बार जाम भी लगता रहा। इस बार हुई भीड़ में छत्तीसगढ़,ओड़िशा,जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिला सहित आदि शहरों से भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। चाईबासा का करणी मंदिर, शिवा तलाब, शंभू मंदिर, सिद्धेश्वर मदिर, डोंकासाई शिव मंदिर,पुलिस लाइन शिव मंदिर, झींकपानी का हाकुइयम सहित सभी शिव मंदिर शिवालियों में सुबह से ही शिव भक्तों श्रद्धालुओं का भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए तांता लगा रहा।