ओड़िशा के गवर्नर ने बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा : भगवान भोलेनाथ से की सभी देशवासियों के कल्याण की कामना
Edited By:
|
Updated :18 Jul, 2024, 04:56 PM(IST)
Reported By:
दुमका : ओड़िशा के राज्यपाल एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुवार को देवघर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बासुकीनाथधाम पहुंचे. बासुकीनाथधाम मंदिर में रघुवर दास का पुरोहितों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा कराया.
बासुकीनाथधाम मंदिर में पूजा के बाद ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास बासुकीनाथधाम स्थित वन विभाग के विश्राम गृह पहुंचे जहां उन्हें गॉड आफ ओनर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर राज्यपाल रघुवर दास ने बताया कि बाबा बासुकीनाथ से ओड़िशा, झारखंड सहित समस्त देशवासियों के कल्याण और राज्य की उन्नति की कामना की है. उन्होंने कहा कि ओड़िशा के जगन्नाथ पुरी में रत्नगर्भा को खोला गया है जो भाजपा के सत्ता में आने के बाद एक महत्वपूर्ण कार्य किया गया है.





