बक्सर में करोड़ों की ठगी : नन बैकिंग फाइनेंस कंपनी ने महिलाओं को लगाया करोड़ों का चूना, आक्रोशितों ने किया बक्सर-आरा मुख्यमार्ग जाम

Edited By:  |
Reported By:
 Non banking finance company defrauded women of crores of rupees in Buxar  Non banking finance company defrauded women of crores of rupees in Buxar

BUXAR :बक्सर की भोलीभाली जनता अब अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। जी हां, नन बैकिंग फाइनेंस कंपनी ने महिलाओं से करोड़ों रुपये ठग लिए हैं, जिससे भड़के लोगों ने कंपनी के ऑफिस में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और सड़क पर उतर बक्सर-आरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

बक्सर में करोड़ों की ठगी

जानकारी के मुताबिक कंपनी के कर्मी ताला बंद कर फरार हो चुके थे, जिससे महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद नगर थाने की पुलिस ने मोर्चा संभाला। वहीं, महिलाओं ने फाइनेंस कंपनी के विरुद्ध प्रदर्शन किया।

बक्सर बाइपास रोड स्थित "परिधि" नामक निजी फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन के नाम पर ग्रामीण महिलाओं के साथ लाखों रुपये की ठगी करने का मामला उजागर हुआ है। इस घटना से आक्रोशित महिलाओं ने बुधवार को कंपनी के ऑफिस में पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और सड़क पर उतरकर बक्सर-आरा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।

बैकिंग फाइनेंस कंपनी ने लगाया करोड़ों का चूना

जानकारी के अनुसार कंपनी के कर्मी ताला बंद कर फरार हो चुके हैं, जिससे महिलाओं का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। महिलाओं का आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों ने उन्हें जीविका को बढ़ावा देने के नाम पर लोन देने का भरोसा देकर बड़ी राशि वसूल ली थी। जैसे ही उन्हें ठगी का एहसास हुआ, वे तुरंत ऑफिस पहुंचीं, जहां ताला बंद देखकर उनके सब्र का बांध टूट गया।

भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा और मुफस्सिल थाना पुलिस ने महिलाओं को समझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन महिलाएं हटने का नाम नहीं ले रही थीं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और उनके निर्देशों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।