गहमागहमी : UP के 37 जिलों में नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन शुरू..
Lucknow:-उत्तर प्रदेश(up) नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रकिया आज से शुरू हो गई है.राज्य के 9 मंडल के 37 जिलों में आज से नामांकन शुरू हुआ है.
आज से नामांकन केन्द्रों पर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की हलचल तेज हो गई है वहीं स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के इंतजाम किए गए हैं.सुरक्षाकर्मियों की भी विशेष रूप से प्रतिनियुक्ति की गई है.पहले चरण का नामांकन 17 अप्रैल तक होगा.18 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी वहीं 20 अप्रैल को नामांकन वापस लिया जा सकेगा.
पहले चरण में जहां निकाय चुनाव होना है उसमें राजधानी लखनऊ के साथ ही उन्नाव, हरदोई, रायबरेली ,सीतापुर ,लखीमपुर खीरी ,शामली ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा ,मुरादाबाद ,रामपुर, संभल ,आगरा, फिरोजाबाद ,मथुरा ,मैनपुरी ,झांसी, जालौन ,ललितपुर ,कौशांबी ,प्रयागराज ,फतेहपुर ,प्रतापगढ़ ,गोंडा ,बहराइच ,बलरामपुर ,श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया ,महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर ,वाराणसी ,चंदौली और जौनपुर जिलें हैं.