खुशखबरी : नीतीश-तेजस्वी आज समस्तीपुर और खगड़िया वासियों को देंगे बड़ी सौगात,जानें डिटेल्स..

Edited By:  |
Nitish-Tejashwi will gift medical college and hospital to the residents of Samastipur and Khagaria. Nitish-Tejashwi will gift medical college and hospital to the residents of Samastipur and Khagaria.

patna:- सीएम नीतीश कुमार बिहार को बड़ी सौगात देने वालें हैं.राज्य के समस्तीपुर जिले में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने जा रहे हैं, वहीं खगड़िया के गोगरी में नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का भी लोकार्पण करेंगें.इस अवसर पर डिप्टी सीएम सह तेजस्वी यादव समेत कई मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

बतातें चलें कि समस्तीपुर के सरायरंजन में श्रीराम जानकी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का लोकार्पण समारोह आज रखा गया है.इसका लोकार्पण खुद सीएम नीतीश कुमार करेंगे जबकि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें.स्थानीय विधायक सह वित्त,वाणिज्य एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे.वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय,बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी,शिक्षा मंत्री आलोक मेहता,पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप और विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.वहीं सांसद रामनाथ ठाकुर और प्रिंसराज के साथ ही विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन,रणविजय साहू,राजेश कुमार सिंह,अजय कुमार,वीरेन्द्र कुमार और विधान पार्षद सर्वेश कुमार,डॉ मदन मोहन झा,तरूण कुमार,मो सोहेब,देवेश कुमार और अशोक कुमार को भी आमंत्रित किया गया है.

गौरतलब है कि श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज में 500 बेडों का अस्पताल बनाया गया है.यहां के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों की तैयारी की जा रही है.नेशनल मेडिकल कमीशन की अनुमति मिलने के बाद नामांकन की प्रकिया शुरू होगी.अभी तक अस्पताल में 20 चिकित्सकों और 22 नर्सों के साथ की पारा मेडिकल स्टॉप की तैनाती की जा चुकी है.इस अस्पताल के शुरू हो जाने के बाद समस्तीपुर के साथ ही बेगूसराय एवं वैशाली जिले के मरीजों को सुविधा मिलेगी.

वहीं सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेज्सवी यादव का आज खगड़िया में भी कार्यक्रम है.खगड़िया के गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे.इस कार्यक्रम में सीएम और डिप्टी सीएम के साथ ही समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी शामिल होगें.वहीं स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर,विधायक छत्रपति यादव,रामवृक्ष सदा,पन्नालाल पटेल,संजीव कुमार और विधान पार्षद एक के यादव,संजीव कुमार सिंह और राजीव कुमार को भी आमंत्रित किया गया है.


Copy