CM नीतीश का गुणगान : बिहार सरकार के मंत्री समाज सुधार अभियान के मंच पे नीतीश कुमार की जमकर कर रहें हैं तारीफ
GOPALGANJ:-समाज सुधार अभियान में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला एवं अन्य लोगों से सामाजिक कुरीति की खत्म करने का आह्यवान कर रहें हैं वहीं इस अभियान में शामिल बिहार सरकार के मंत्री,विधायक और सांसद सामाजिक कुरीति से ज्यादा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते नजर आ रहें हैं।
गोपालंज के मिंज स्टेडियम में आयोजित समारोह में कई मंत्री और विधायक शामिल हुए जिन्हौने अपने संबोधन में नीतीश कुमार को विकास पुरूष के साथ ही समाज सुधार और अन्य उपमा से संबोधित किया।
भाजपा कोटे से बिहार सरकार के मंत्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि समाज सुधारकों की अग्रिम पंक्ति में नीतीश कुमार ने अपना नाम दर्ज करा लिया है.उन्हौने राज्य के चौतरफा विकास के साथ ही महिलाओं को आगे बढाने में महती भूमिका निभाई है.
वहीं विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने आधी आबादी को आगे बढाने के लिए काफी मेहनत किया है.उन्हौने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ नीतीश कई कदम उठाए हैं.इसलिए बिहार के लोगों को नीतीश की शराबबंदी एवं समाज सुधार अभियन से जुड़ना चाहिए.
पर्यटन मंत्री सह सिवान के प्रभारी मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि महात्मा गांधी की तरह लोगों के भाग्य लिखने का काम नीतीश कुमार कर रहें हैं.उनके राज्य में बेटियों के हौसले बुलंद हैं।वहीं जहरीली शराब से मौत की घटना का जिक्र करते हुए नारायण प्रसाद ने कहा कि आमलोगों से शराब से दूर रहना चाहिए..क्योकि किसी के असमय मौत से परिवार के लोगों को काफी कष्ट उठाना पड़ता है।
कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभा को संबोधित करके हुए कहा कि संवेदनशील मुद्दों पर हमारे बिहार के मुख्यमंत्री सबसे ऊपर है.यही वजह है कि वे समाज की कूरीति को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रहें हैं.जिस तरह बुद्ध ने साधना प्राप्त ज्ञान को उपदेश के जरिए लोगों के बीच रखा था वैसे ही नीतीश कुमार समाज की कूरीति को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास कर रहें हैं.नीतीश कुमार को आगे बढने का आग्रह करते हुए अमरेन्द्र प्रताप ने कहा कि आप सही रास्ते पर जा रहें हैं और विरोधियों के आवाज की परवाह किए बिना आप समाज के लिए काम करते रहें.उनका यह काम पीढी दर पीढी याद रखेगी.
वहीं मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हौने राज्य के विकास के साथ ही बिहार का मान-सम्मान भी बढाया है.नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून का चौतरफा फाईदा बिहार की जनता को हुआ है.जिन लोगों ने इस कानून को तोड़ा है..उसके खिलाप पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।ऐसे में आप सभी से आग्रह है कि आपलोग नीतीश कुमार के इस अभियान को आगे बढाने में मदद करें. शराबियों को पकड़वाने के लिए उत्पाद विभाग के कॉल सेंटर को सूचना दें।उत्पाद विभाग के साथ ही राज्य की पुलिस भी शराब के धंधेबाजों से सख्ती से निपट रही है.