मत्स्य पालन से रोजगार : समाधान यात्रा पर अररिया पहुंचे CM नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का किया निरीक्षण ..
Edited By:
|
Updated :03 Feb, 2023, 11:47 AM(IST)
Araria:-समाधान यात्रा के तहद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(cm nitish kumar) अररिया पहुंच गए हैं.अररिया कॉलेज स्टेडियम में उनका हेलीकॉप्टर उतरा है.सीएम का आज अररिया जिला के रानीगंज के खरहट में कार्यक्रम है.यहां मछली पालन समेत अन्य योजनाओं का निरीक्षण कर रहें हैं.
इसके साथ ही नीतीश कुमार का रानीगंज के मोहनी पंचायत में विकाक कार्यों का अवलोकन का कार्यक्रम है.अररिया खेल भवन सह व्यायामशाला का उद्घाटन होना है और इसके बाद स्टालों का निरीक्षण के बाद समाहरणालय के परमान सभागार भवन में अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा होगी ..सीएम नीतीश के साथ ही मंत्री विजय चौधरी, संजय झा और शाहनवाज आलम और सीनियर अधिकारी मौजूद हैं.