अब तीर-लालटेन एक साथ : नीतीश ने तेजस्वी से कहा..2017 में जो हुआ उसे भूल जाएं, एक नया अध्याय शुरू करें...
Edited By:
|
Updated :09 Aug, 2022, 04:52 PM(IST)
Reported By:
पटना। बिहार की सियासी तस्वीर बदल चुकी है। अब जेडीयू बीजेपी का साथ छोडकर आरजेडी के साथ सरकार बनाने जा रही है। मंगलवार को राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार सीधे राबडी आवास पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। नीतीश कुमार के साथ ललन सिंह भी साथ में थे।
राबडी आवास पर उन्होंने राबडी देवी से मुलाकात की। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार का और ललन सिंह का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से कहा कि 2017 में जो हुआ उसे भूल जाएं और एक नया अध्याय शुरू करें।
राबडी आवास से निकलकर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ एक अणे मार्ग पहुंचे, जहां उन्हें महागठबंधन दल का नेता चुना गया।