निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथ का किया निरीक्षण : बेड़ो-1 के हेडमास्टर के अनुपस्थिति पर कार्रवाई के दिये आदेश

Edited By:  |
Reported By:
nirwachan padadhikari ne buth ka kiya nirikshan nirwachan padadhikari ne buth ka kiya nirikshan

रांची : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गुरूवार को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के बेड़ो प्रखंड स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय,जरिया बेड़ो-2,बूथ संख्या-225, 226व राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो -1बूथ संख्या-231, 232, 233का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

रांची उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मतदान बूथों पर पेयजल,शौचालय,बिजली सहित अन्य सुविधाओं की सुनिश्चितता को लेकर सभी बूथों मुआयना किया. इस मौके पर राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो-1के प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने पर डीसी ने कार्रवाई के आदेश दिये.

उपायुक्त ने इस दौरान अधिकारी को निर्देश देते हुए कहाकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए मतदान केंद्रों में साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था,शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने,मतदान केंद्रों में बिजली की वैकल्पिक कराने,विद्यालयों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं इसे ससमय पूरा कराने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया गया.

वहीं उपायुक्त ने मतदान बूथ पर बीएलओ से दिए गए उत्तरदायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए उनसे बूथ स्तरीय जागरूकता समूह के बारे में जानकारी ली गई. उन्हें विशेष रुप से कहा गया कि कोई मतदाता छूटे नहीं. सभी अपना मतदान अवश्य करें इस पर विशेष ध्यान दे.

इधर रांची उपायुक्त ने राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय बेड़ो-1के प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की कोई भी सरकारी कर्मचारी कार्य दिवस पर अनधिकृत अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

निरीक्षण क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची विवेक कुमार सुमन, विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी रांची मोनी कुमारी, बीडीओ राहुल उरांव व सीओ प्रताप मिंज साथ में थे.