निकाय चुनाव : बोकारो में शहर की सरकार बनाने को लेकर कवायद तेज,एसडीएम कार्यालय में प्रक्रिया शुरू
बोकारो: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के बाद आज से शहर की सरकार बनाने को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है. 29 जनवरी से 4 फरवरी तक नामांकन प्रक्रिया होगी. इसको लेकर चास नगर निगम चुनाव को लेकर एसडीएम कार्यालय में नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री और नामांकन का काम शुरू हो गया है. नामांकन और नॉमिनेशन पेपर की खरीदारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त किया गया है. वहीं,अनुमंडल परिसर के बाहर 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किया गया है.
अनुमंडल कार्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट के पास चास एसडीपीओ खुद सुरक्षा की कमान संभाल रखे हैं. उनके साथ कई थाना प्रभारी भी मौजूद हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. नॉमिनेशन फॉर्म लेने आए व्यक्ति को जांच के बाद ही अंदर जाने की अनुमति है.चास एसडीएम प्रांजल ढांढा मेयर चुनाव के लिए रिटर्निग ऑफिसर बनाई गई है. उन्होंने बताया कि पूरी तरह से व्यवस्था की गई है. वार्ड और मेयर प्रत्याशियों के नॉमिनेशन फॉर्म और खरीदने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. जबकि, वार्ड के लिए पांच काउंटर बनाया गया है. निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को पालन करना अनिवार्य है.
बोकारो से संजीव कुमार की रिपोर्ट





