नगर निकाय चुनाव : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने किया नगर परिषद अध्यक्ष उम्मीदवार की घोषणा

Edited By:  |
nagar nikay chunao nagar nikay chunao

लोहरदगा: नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए बालमुकुंद लोहरा को उम्मीदवार घोषित किया है. इसकी जानकारी जेएमएम के जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने प्रेस को दी. जिलाध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद ने बताया कि पार्टी ने संगठन और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद बालमुकुंद लोहरा के नाम पर सहमति बनाई है.

उन्होंने बताया कि बालमुकुंद लोहरा पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और लंबे समय से सामाजिक व जनहित के कार्यों से जुड़े रहे हैं. उनके अनुभव और जनसंपर्क का लाभ पार्टी को चुनाव में मिलेगा.मोजम्मिल अहमद ने यह भी कहा कि नगर के विकास, स्वच्छता, पेयजल, सड़क, नाली और आम नागरिकों की मूलभूत समस्याओं को लेकर जेएमएम का स्पष्ट विजन है. पार्टी जनता के बीच जाकर अपने विकास कार्यों और योजनाओं को रखेगी. उन्होंने दावा किया है कि नगर की जनता इस बार बदलाव के मूड में है और झारखंड मुक्ति मोर्चा को भरपूर समर्थन मिलेगा.

लोहरदगा से अमित वर्मा की रिपोर्ट