निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : वैशाली में बिदुपुर अंचल कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को 12000 घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
nigrani vibhag ki team ne ki badi karrawai nigrani vibhag ki team ne ki badi karrawai

वैशाली : बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने बिदुपुर अंचल कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को ₹12000 रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. दाखिल खारिज के लिए ₹20000 की मांग की गई थी.

बताया जा रहा है कि स्थानीय शैलेंद्र सिंह ने निगरानी विभाग में शिकायत की थी कि दाखिल खारिज के लिए बिदुपुर अंचल कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार द्वारा₹20000की मांग की गई है. आवेदन मिलने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार को₹12000रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. गिरफ्तार डाटा एंट्री ऑपरेटर को निगरानी विभाग की टीम अपने साथ ले गई है.

निगरानी विभाग के अधिकारी ने बताया कि शैलेंद्र सिंह द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी कि डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार द्वारा दाखिल खारिज के लिए ₹20000 की मांग की गई है. ₹12000 रिश्वत लेते इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

वैशाली से Rishav Kumar की रिपोर्ट--