निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर दारोगा : केस डायरी लिखने के बदले मांग रहा था रिश्वत, जानें क्या थी मांग

Edited By:  |
Reported By:
nigrani ke hatthe chadha ghuskhor daroga nigrani ke hatthe chadha ghuskhor daroga

छपरा : खबर है छपरा से जहां पदस्थापित एक दरोगा को केस डायरी लिखने के एवज में रिश्वत मांगना भारी पड़ गया। पीड़ित से रिश्वत के बदले कीमती सामान लेने के दौरान ही घूसखोर दारोगा निगरानी के हत्थे चढ़ गया।

मामला सारण के मढ़ौरा थाना इलाके का है जहां पदस्थापित दारोगा प्रभाकर भारती ने विशुनपुर जगदीश निवासी विवेक कुमार सिंह से उनके पड़ोसी से हुए मारपीट और घर मे हुए तोड़फोड़ के मामले की पैरवी के क्रम में अपने एसयूवी 500 के मोटरपार्ट्स की मांग की जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये थी।

जिसके बाद विवेक कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग में कर दिया। निगरानी ने आवेदन के आधार पर मामले की तहकीकात की तो शिकायत को सत्य पाया। और आज रिश्वत का सामान लेते हुए आरोपी दारोगा को रंगे हाँथ दबोच लिया। निगरानी की टीम को डीएसपी सुरेंद्र कुमार और डीएसपी अरुणोदय पांडेय लीड कर रहे थे। आगे की कार्रवाई के लिए निगरानी की टीम गिरफ्तार दारोगा को लेकर पटना रवाना हो गई ।


Copy