निगरानी के हत्थे चढ़ा एक और भ्रष्ट अधिकारी : 50 हजार रुपए रिश्वत लेते धराया BEO, मचा हड़कंप

Edited By:  |
Reported By:
nigrani ke hatthe chadha ek aur bhrasht adhikari nigrani ke hatthe chadha ek aur bhrasht adhikari

गया : खबर है गया से जहां निगरानी ने BEO को घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि यह भ्रष्ट अधिकारी शिक्षक को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। वहीँ शिक्षक ने आजिज आकर इसकी शिकायत निगरानी से कर दी। वहीँ निगरानी की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मामला गया जिले के टिकारी प्रखंड का बताया जा रहा है जहां शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को निगरानी की टीम ने एक शिक्षक से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि बीईओ संजीव कुमार बीआरसी भवन में अपने कार्यलय में बैठे थे। इसी क्रम में एक शिक्षक ने विभागीय काम के लिए जैसे ही मोटी रकम दी, वैसे ही पहले से मौजूद निगरानी टीम ने दबोच लिया और अपने साथ लेकर पटना मुख्यालय लौट गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार टिकारी प्रखंड के चैता मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार से विद्यालय के भवन निर्माण कार्य कराने के बदले रिश्वत की मांग की थी। अजीज होकर पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत पटना निगरानी को कर दी। शिकायत के आलोक में निगरानी की टीम ने इसे सत्यापित किया और फिर मंगलवार को कार्रवाई करने गया के टिकारी पहुंची। इस बीच निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत के साथ टिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बीईओ संजीव कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गई। जैसे ही टिकारी में निगरानी की कार्रवाई की खबर फैली, वैसे ही हड़कंप मच गया।