BIG BREAKING : सीवान में NIA का छापा, सब्जी कारोबारी के घर मारी रेड, पूरा मामला जान हो जाएंगे हैरान
SIWAN :बिहार के सीवान में NIA की टीम ने छापा मारा है। सोमवार की सुबह NIA की टीम ने सराय थाना क्षेत्र के पुराना किला पोखरा निवासी अख्तर अली के घर पर रेड मारी है। NIA की टीम करीब 5 घंटे से ज्यादा वक्त से अख्तर अली और उसके पुत्र सुहैल अली और आमिर अली से पूछताछ कर रही है।
सीवान में NIA का छापा
बताया जाता है कि सुहैल अली सीवान शहर की सब्जी मंडी में पिता के साथ सब्जी का कारोबार करता है। वहीं, उसका भाई आमिर अली तेलहट्टा बाजार में कपड़े की दुकान चलाता है। मिली जानकारी के अनुसार सुहैल का कारोबार हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर से होता हैं।
लेन-देन से जुड़ा है पूरा मामला
सुहैल के बैंक खाते में हुए लेन-देन को देखते हुए उसका अकाउंट करीब 6 महीने पहले फ्रिज कर दिया गया था। आज सोमवार अहले सुबह करीब 5 बजे NIA की टीम सीवान सदर सीओ रवि शेखर, सराय थाना, पचरुखी थाना, नगर थाना के साथ पुलिस लाइन से भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की है।
5 घंटे से ज्यादा वक्त से ये छापेमारी जारी है। हालांकि, इस छापेमारी में NIA की टीम को क्या कुछ बरामद हुआ, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है।