नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बरसे CM नीतीश पर : गोपालगंज RJD प्रत्याशी पर लगाए गंभीर आरोप, चुनाव आयोग जाएगी BJP
GOPALGANJ : गोपालगंज विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी के चुनाव प्रचार में पहुंचे विरोधी दल के नेता व बिहार विधानसभा सभा के पूर्व स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से नामांकन रद्द कराने की मांग की।
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह के सिल्वर हेरिटेज स्प्रिट लिमिटेड में आरजेडी प्रत्याशी पार्टनर हैं। उनपर पूर्व से दो केस चल रहे हैं जाली नोट मामले की।उन्होंने अपने शपथ पत्र में इसका जिक्र नहीं किया है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मिशन को धज्जियां उड़ाने वाला झारखंड के गिरिडीह के माध्यम से बिहार में शराब भेजने वाले के साथ खेल खेलने वाले का सरकार समर्थन कर सकती है, तो अनुमान लगा सकते हैं कि इनके कथनी और करनी में कितना अंतर है।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अपने सिद्धांत को किस तरह तिलांजली दिए हैं, शराब माफिया के साथ उनका फोटो भी है। ऐसे लोगों को कभी भी समाज स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव आयोग जाकर इसकी शिकायत करेगी।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट ...