हत्या से सनसनी : नेपाल के युवक की चंपारण में निर्मम हत्या .. सड़क किनारे फेंका मिला शव
DESK:-नेपाल के युवक की बिहार में हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया है..हत्या की यह घटना मोतिहारी के केसरिया थाना क्षेत्र के खजुरिया मार्ग के चंडी माई स्थान के सामने से गुजरने वाली नहर के पास स्थित आठबोमवा पुल की है..ग्रामीणों की सूचना पर यहां की पुलिस ने युवके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृक युवक के पास से नेपाल सरकार के गृह मंत्रालय से जारी कार्ड मिला है जिसमें पर्सा जिला के बिरगंज निवासी हरेन्द्र सिंह लिखा हुआ है।मौके पर पुहंचे केसरिया थानेदार कृष्ण प्रसाद सिंह ने बताया कि शव देखने के बाद लग रहा है कि धारदार हथियार से हत्या कहीं दूसरे जगह हत्या की गई है और यहां लाकर शव फेंका गया हैं।मृतक के पास से नेपाल के कार्ड मिला है.पुलिस संबंधित पते की जांच करवा रही है.वहीं आस-आस के लोगों से भी पुछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान के साथ ही ह्त्या के आरोपी एवं उसकी वजह का पता लगाया जा सके.