रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या : पड़ोसी आरोपी परिवार संग फरार

Edited By:  |
Neighbor accused absconding with family Neighbor accused absconding with family

भागलपुर:-भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत साहेबगंज चर्च रोड पर शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 22 वर्षीय कुंदन यादव उर्फ बुच्चो यादव की रॉड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक के पिता का नाम कंपनी यादव है। कुंदन पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। हत्या का आरोप मृतक के पड़ोसी शंकर महतो पर लगाया गया है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शंकर महतो पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है।


वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद डीएसपी अजय कुमार चौधरी भी अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिसने वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश को हत्या की वजह माना जा रहा है। पुलिस आरोपी शंकर महतो और उसके परिवार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है

भागलपुर से रवि आर्यन