NCST के सदस्य पहुंचे सिमडेगा : जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सदस्य अनंत कुमार ने अनुसूचित जनजाति से संबंधित नियमावली की दी जानकारी
सिमडेगा: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग,भारत सरकार के सदस्य अनंत कुमार नायक आज सिमडेगा पहुंचे. अनंत कुमार नायक की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ परिसदन भवन में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अनंत कुमार नायक ने अनुसूचित जनजाति से संबंधित नियमावली की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों के विभिन्न अनुसूचित जनजाति से संबंधित मामलों से अवगत हुए.
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अनंत कुमार नायक ने जनप्रतिनिधियों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए जनों का आवेदन स्वीकार करते हुए न्याय एवं निष्पादन सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया. बैठक में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी,जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग,जिला परिषद सदस्य शांति बाला केरकेट्टा,पूर्व विधायक विमला प्रधान,जिला अध्यक्ष भाजपा लक्ष्मण बड़ाईक, सुदूरवर्ती क्षेत्र से आए ग्रामीण जन एवं अन्य उपस्थित थे.





