नये साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह : जमशेदपुर में पिकनिक स्पॉट पर उमड़ी भीड़, लोगों ने की खूब मस्ती

Edited By:  |
naye saal ko lekar logon mai kaafi utsaah naye saal ko lekar logon mai kaafi utsaah

जमशेदपुर: नये साल के मौके पर पहले दिन बुधवार को जमशेदपुर के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर लोगों की काफी भीड़ रही. पहाड़भांगा और नरवा डैम में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने परिवार के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे.

बता दें कि जमशेदपुर से 30 किलोमीटर की दूरी पर प्रकृति की गोद में बसा पहाड़ भांगा और नरवा डैम में 10 हजार से ज्यादा लोग पिकनिक मनाने अपने परिवार के साथ पहुंचे और जमकर मस्ती की. पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों ने कहा कि यह जगह काफी सुंदर और रमणीय है.प्रकृति की गोद में बसा यह जगह को लोगों को काफी पसंद आता है. इसलिए हमलोग हर साल यहां पिकनिक मनाने पहुँचते हैं.

जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट ---