सिमडेगा में नक्सलियों ने पोकलेन को फूंका : PLFI उग्रवादियों ने घटना की ली जिम्मेवारी, SP ने स्थिति का लिया जायजा
सिमडेगा : बड़ी खबर सिमडेगा से जहां कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बोंगराम में नक्सलियों ने बीती रात सड़क निर्माण कार्य में लगी कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोकलेन में आग लगा दिया. घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है. वहां एसपी खुद जाकर हालात का जायजा लिया है.
बता दें कि सिमडेगा के कोलेबिरा में आगामी 29 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम होना है और उसके महज 6 दिन पहले पीएलएफआई उग्रवादियों के द्वारा वहां आगजनी की एक घटना को अंजाम दिया गया. कोलेबीरा थाना क्षेत्र के बोंगराम में पीएलएफआई के उग्रवादियों ने कोलेबिरा मनोहरपुर सड़क बना रहे बीकेएस कांस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन को जला दिया. पीएलएफआई उग्रवादियों ने वहां पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेदारी ली है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
घटना के बाद एसपी खुद घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिए. घटना स्थल से महज 03 किलोमीटर की दूरी पर 29 नवंबर को सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम होना है. ऐसे में सुरक्षा बहुत मायने रखती है. एसपी ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में पूरी सुरक्षा रहेगी.