नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम : चाईबासा में सर्च अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद

Edited By:  |
naxaliyon ki badi sajish naakam naxaliyon ki badi sajish naakam

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान टोन्टो थानान्तर्गत जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किया है.

मामले में एसपी आशुतोष शेखर ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. नक्सलियों की उपयोग की भारी मात्रा में सामग्री हथियार, गोली आदि बरामद की है. सीआरपीएफ द्वारा बरामद सामग्रियों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया.

एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा,अनमोल,मोछु अनल,असीम मंडल,अजय महतो,सागेन अंगरिया,अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा / कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है,जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस,कोबरा 209 . झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60,197,174,193,134,26 की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.

वर्ष 2022 से लगातार संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा,छोटा कुईड़ा,मारादिरी,मेरालगड़ा,हाथीबुरू,तिलायबेड़ा बोयपाईससांग,कटम्बा,बायहातु,बोरोय,लेमसाठीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी,राजाबासा,तुम्बाहाका,रेगड़ा,पाटातोरब,गोबुरू,लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है.

इसी क्रम में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोन्टो थानान्तर्गत जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में हथियार/गोला-बारूद छुपाकर रखने की सूचना प्राप्त हुई,जिसके के आलोक में दिनांक 24.02.2025 को टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम सरजामबुरू,तुम्बाहाका,पूर्ति टोला एवं जीम्कीइकीर के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया.

अग्रतर सर्च अभियान के दौरान दिनांक 24.02.2025 को टोन्टो थानान्तर्गत सरजामबुरू और तुम्बाहाका के समीप जीम्कीइकीर वन क्षेत्र में 02 (दो) नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया. साथ ही उक्त नक्सली डम्प से भारी मात्रा में हथियार / कारतूस एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया,जिसे विधिवत् जब्त किया गया. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बरामदगीः-

1. एम० 16 राइफल (5.56 एम०एम०)-01

2. 303 बोल्ट एक्शन राइफल-05

3. 315 बोर राइफल-03

4. फैक्ट्ररी मेड एयर गन-01

5. एम० 16 राइफल का मैगजीन-02

6. बोल्ट एक्शन राइफल मैगजीन-05

7. 315 बोर राइफल मैगजीन-03

8. 5.56 एम०एम० का कारतूस-21

9. 7.62 एम०एम० का कारतूस-17

10. 315 बोर राइफल का कारतूस-267

11. 303. बोल्ट एक्शन राइफल का कारतूस-227

12. वायरलैस सेट-03

13. बैटरी-02

14. नक्सली कपड़ा-11 थान

15. ऐम्युनिशन पाउच-08

16. अन्य दैनिक उपयोग की सामान.

अभियान दल में शामिल:-

1. चाईबासा जिला पुलिस

2. सी०आर०पी०एफ० 197BN.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट---