नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम : गढ़वा में 2 किलो का केन बम बरामद, किया गया डिफ्यूज
Edited By:
|
Updated :24 Mar, 2025, 04:49 PM(IST)
Reported By:
गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से है जहां जिले के बूढ़ा पहाड़ के तलहटी तुमेरा के जंगल में सीआरपीएफ और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया 2 किलो का शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किया गया है. सुरक्षा बलों ने बम निरोधक दस्ते के सहायता से बम को विस्फोट कर नष्ट कर दिया है.
गौरतलब है कि नक्सल अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने भाकपा माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया था. अभियान तुमेरा के जंगल में पंहुचा ही था कि सुरक्षा बलों को कुछ संदिग्ध वस्तु दिखाई दिया. जब इसकी जांच की गई तो वो दो किलो का केन बम था. जो सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखा गया था. सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते के द्वारा बम को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया.