नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी : लातेहार में 1.5kg का 8 IED बम बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां सुरक्षा बलों ने बरवाडीह थानाक्षेत्र के लोहरा जंगल से 1.5kg के 8 आईईडी बम जब्त किया है. बरामद आईईडी बम को पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के सहयोग से नष्ट कर दिया है. यह कार्रवाई बरवाडीह थानाक्षेत्र के लोहरा जंगल से सीआरपीएफ 11वीं बटालियन द्वारा की गई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर माओवादियों के संभावित ठिकानों पर सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी दौरान मोरवाई गांव से सटे लोहरा जंगल के पगडंडी से कन्टेनर में प्लांट किया गया 8 आईईडी को बरामद किया गया है. इसके बाद BDD की टीम ने सभी बरामद आईईडी को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को भारी नुकसान पहुंचाने के फिराक में माओवादी जुटे थे. फिलहाल इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है.