नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई : गिरिडीह में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
गिरिडीह :बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां खुखरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार और 154 बटालियन के सीआरपीएफ कमांडेड सुनीलदत्त त्रिपाठी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है.
एसपी व कमांडेड ने प्रेसवर्ता कर बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि पारसनाथ पहाड़ी स्थित जोकाई नाला एवं गार्दी के घने जंगल में नक्सलियों द्वारा भारी मात्रा में हथियार छुपाकर रखा गया है. इसके सत्यापन के लिए जिला एसपी, 154 बटालियन के कमांडेंट एवं द्वितीय कमान अधिकारी बलजीत सिंह भाटी, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार,सहायक कमांडेंट सीएच तोम्बा सिंह,जी डी ओमप्रकाश वर्मा और खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप को शामिल करते हुए टीम गठित कर सुबह से ही उक्त क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. अभियान में टीम को जमीन के नीचे गाड़कर रखा गया सिंटेक्स टंकी मिला जिसमें हथियार,गोला बारूद समेत अन्य सामग्री आदि छुपाकर रखा गया था.
बरामद हथियार में सिंगल शॉट राइफल,एसएलआर राइफल,पिस्टोल पाऊच,मैग्जीन पाउच,वायर कटर,चार्जर क्लिप,देसी कट्टा,विस्फोटक,इलेक्ट्रिक डेटोनेटर समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया.
एसपी विमल ने कहा कि इन हथियारों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए किया जाता है. आगे भी सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस ऐसे सारे छुपाये हथियारों को बरामद करने के लिए सर्च अभियान चलाएगी.