नक्सलियों के मंसूबे विफल : चाईबासा में 3 IED बम बरामद, सुरक्षा बलों ने जब्त बमों को किया डिफ्यूज

Edited By:  |
naxaliyo ke mansube vifal naxaliyo ke mansube vifal

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से जहां जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी गांव के पास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 3 आईईडी और स्पाइक होल बरामद किया है. जवानों ने बरामद आईईडी को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया.


आपको बता दें कि सर्च अभियान के दौरान आज गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मारादिरी के आस-पास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा पूर्व में लगाये गये 3 से 4 किलो के 01 IED जब्त किया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम को विनिष्ट कर दिया गया.


साथ ही ग्राम हाथीबुरू से बोयपाईससांग जाने वाले कच्ची सड़क में लमसाडीह के पास में भी 5 से 6 किलो के 02 (दो) IED एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (01 Spike Hole) लगाया गया था. सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट कर दिया गया. नक्सलियों के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान अब भी जारी है.

बता दें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना के आलोक में 11.01.2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN, 174 BN, 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है.


इसी क्रम में 10.10 2023 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईडा, छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगडा, हाथीबुरू, तिलयबेडा, बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगडा, गोबुरू के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया. अभियान के दौरान आज गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मारादिरी के आस-पास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा पूर्व में लगाये गये 3 आईईडी बम स्पाइक होल बरामद किया गया.