दो साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे : फिंगर प्रिंट का सांचा बनाकर लगाते थे लोगों को चूना, लाखों रूपये बरामद

Edited By:  |
Reported By:
NAWADA POLICE KE HATTHE CHADHE DO CYBER CRIMINALS NAWADA POLICE KE HATTHE CHADHE DO CYBER CRIMINALS

नवादा : खबर है नवादा से जहां साइबर आरोपियों के खिलाफ पुलिस की एक बड़ी करवाई देखने को मिली है। पुलिस ने 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कई दस्तावेज मोबाइल, एटीएम, पैसा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ये शातिर नकली फिंगर प्रिंट बनाकर भोले भाले लोगों को चूना लगाते थे।


मामला नवादा के कादिर गंज ओपी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह साइबर अपराधी एक्सप्रेसो, एसएमएस लिंक, मूव रिचार्ज,स्पाइस मनी, एप्स बैंक, कॉमफो पे, आइकन, मंत्रा आर डी सर्विस, सीजर पे इजी पे, रेड मिल, बिजनेस मॉल, डिमपे,भारत एटीएम, बिजनेट, इजी पे, थार पे, एमएल पे, रेड मिल, डाइम पे और भारत एटीएम इत्यादि का इस्तेमाल करके भोले भाले लोगों के बैंक खाते से रूपये की निकासी किया करते थे।

यह साइबर अपराधी गांव गांव घूमकर एवं ब्लॉक ऑफिस में जाकर लोन दिलाने, राशन कार्ड बनवाने,बैंक में अकाउंट खुलवाने और पैसा निकलवाने के नाम पर भोले भाले लोगों से एमसील पर अंगूठे का निशान निशान ले लिया करते थे, उसके ऊपर ब्लू गन से लिक्विड ग्लू डालके नकली फिंगर प्रिंट बना कर भोले भाले लोगों के खाते से अवैध रूपये की निकासी किया करते थे।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों की पहचान कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के खरगु बीघा के निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र ह्रदय कुमार और अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्रांडी गांव निवासी राजेश प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है।