नवादा में मानवता शर्मसार : दहेज लोभियों ने ली नवविवाहिता की जान, 18 दिन पहले हुई थी शादी

Edited By:  |
nawada me manwata sharmsar nawada me manwata sharmsar

नवादा : खबर है नवादा से जहां महज 18 दिन पहले हुई शादी का दर्दनाक अंत हो गया। दहेज़ लोभी ससुराल वालों ने नवविवाहिता की जान ले ली। कुछ रुपयों की खातिर ही ससुराल वाले शादी के बाद ही अपनी बहू को प्रताड़ित करने लगे थे।

मामला नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव का है जहां दहेज़ लोभी ससुरालवालों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी है। जानकारी मिल रही है कि 18 दिन पहले यानी 6 जून को सुषमा की शादी नवादा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव निवासी चंदेश्वर पंडित के पुत्र रामबरन पंडित के साथ हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न हुई थी। मृतिका नालंदा जिला के गिरियक थाना क्षेत्र के इसुआ गांव निवासी सुनील पंडित बेटी सुषमा कुमारी बताई जाती है।

अब नवविवाहिता के पिता ने उसके ससुरालवालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस दौरान ससुरालवाले मौके से भाग गए। मृतिका के पिता ने बताया की अपनी बेटी की शादी 6 जून को कराया था और आज 18 दिन बाद में बेटी की ससुरालवालों ने मिलकर हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि शादी में तय दहेज की राशि से 40 हजार काट लिया था। जिसके कारण ससुराल में आने के साथ ही लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

सन्नी भगत की रिपोर्ट