नवादा में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार : क्लासरूम में ही मना रहा था रंगरेलियां, मामला दर्ज
नवादा : गुरु और शिष्य का रिश्ता वैसे तो बेहद पवित्र होता है, लेकिन जब गुरु ही शिष्या पर गलत नजरे गड़ा दे तो इससे ज्यादा शर्म की क्या बात और क्या होगी। गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है बिहार के नवादा से जहां कलयुगी शिक्षक ने अपने ही शिष्या को हवस का शिकार बना लिया।
मामला नवादा के नवीन नगर इलाके का है जहां बायोलॉजी पढ़ाने के नाम पर एक कोचिंग संचालक ने ही अपनी शिष्या की अस्मत लूट ली। जानकारी मिल रही है कि अक्सर यह गुरु क्लासरूम में सभी बच्चों को पढ़ाने के बाद भी एक छात्रा को एक्स्ट्रा पढाई के नाम पर देर तक रोक लेता था। और फिर बाकि बच्चों के जाने के बाद उसे अपनी हैवानियत का शिकार बनाता रहा।
कोचिंग संचालक की इस घिनौनी करतूत की भनक कुछ युवकों को लगी तो उन्होंने चुपके से इस पूरे कर्मकांड का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल कर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पूरे शहर में चर्चा का माहौल गर्म हो गया। इधर मामला बढ़ता देख संचालक मौके से फरार हो गया।
वहीँ पीड़िता ने आरोपी कोचिंग संचालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। एफआईआर के बाद कोर्ट में 164 के तहत पीड़िता का बयान भी कलमबंद कराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी की धर पकड़ के लिए छापेमारी में जुट गई है।
सन्नी भगत की रिपोर्ट





