नवादा में दिखा तेज रफ़्तार का कहर : अनियंत्रित बस ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत


नवादा : खबर है नवादा जिले से जहां एक बाइक पर सवार चार युवकों को बस ने रौंदा दिया है। इस हादसे में 2 की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 2 घायलों को स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जाम कर जमकर बवाल काटा है। वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया है।
मामला नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मेघीपुर गांव का है जहां तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार चार युवकों को रौंद दिया है। जानकारी मिल रही है कि चारो युवक एक बाइक पर सवार होकर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बाघी बरडीहा में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया।
मृतकों की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी शिव बालक यादव का 21 वर्षीय पुत्र फंटूश कुमार, सीधो यादव का 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार हुई है। जबकि घायलों में श्रीराम पासवान का 18 वर्षीय पुत्र जिसु कुमार,कारू यादव के 15 वर्षीय पुत्र नीरो यादव शामिल हैं। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नवादा-जमुई पथ को जाम कर जम कर बबाल काटा है। सूचना पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड़ेवाजी कर खदेड़ दिया। साथ ही कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए। बरहाल एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए. बरहाल एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया की दुर्घटना में शामिल बस का पता चल गया है। उस पर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
सन्नी भगत की रिपोर्ट