ढ़ोल बजाते पहुंची पुलिस : दंगा भड़काने के फरार आरोपियों के खिलाफ होगी कुर्की,सरेंडर के लिए पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार..
nawada:-खबर नवादा से है..यहां दंगा भड़काने वाले दो फरार आरोपियों की कुर्की को लेकर पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं.कुर्की से पहले पुलिस ने आरोपियों के घर ढोल-बाजे के साथ पहुंचकर इश्तेहार चिपका दिया है.
पूरा मामला जिले के बुंदेलखंड ओपी थाना क्षेत्र के मिर्दा टोला मोहल्ले का है.यहां के निवासी मोo फैज के घर पुलिस ने ढोल- नगाड़े बजाकर परिजनों को अल्टीमेटम दी है कि सरेंडर नहीं करने पर कोर्ट के आदेश कुर्की की कार्रवाई होगी.इसके साथ ही आर्म्स एक्ट तथा मारपीट व दंगा फैलाने के दो कांडो में फरार चल रहे अभियुक्त मो. आदिल के घर पर पर भी पुलिस द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया.
बुंदेलखंड ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट,हत्या के प्रयास, दंगा फैलाने एवं डराने जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं.वह इस मामले में फ़रार चल रहा है..
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चल रहा था, लेकिन लगातार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था.इसलिए न्यायालय से आदेश मिलने के बाद घर पर इसके इश्तेहार चिपकाया गया है. साथ ही ग्रामीणों के सामने इस इश्तेहार में दिए गए आदेश को पढ़कर सुनाया गया है. परिजनों को भी एक कॉपी रिसीव करा दी गई है. उन्होंने बताया कि यदि वह हाजिर नहीं होता है तो न्यायालय के आदेश के बाद कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की जाएगी।